रुद्रपुर 15 मार्च - जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक में जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने निर्देश दिये कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक तीन माह में बैठक आयोजित की जाये। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक में बोल रहे थे।
 
बैठक के दौरान मेजर खडक सिंह कार्की ने बताया कि रुद्रपुर में शहीद पार्क बनाये जाने हेतु कहा गया था किन्तु इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम रुद्रपुर को शहीद पार्क के लिए स्थान चिहिन्त करने हेतु निर्देशित किया। हवलदार कुंवर सिंह खडका अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन द्वारा बताया गया कि खटीमा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में स्टाफ की कमी से पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को समय से पंेशन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को 15 दिन के भीतर समस्या का हल निकालने के निर्देश दिये। पूर्व सैनिक कैप्टन सुरजीत सिंह ने मांग की कि जो पूर्व सैनिक उम्रदराज होने के कारण कमजोर हो गये हैं तथा जिनके पास अपना शस्त्र लाईसंेस है उनके शस्त्र लाईसंेस उनके वारिसान के नाम ट्रांसफर कर दिये जायें। इस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। हीरा बल्लभ भट्ट द्वारा इमली घाट गोला खनन गेट से ग्राम शान्तिपुरी न0-3 तक 900 मी0सडक को ठीक करवाने के लिये कहा गया। जिलाधिकारी ने इसे वर्ष 2016-17 की जिला योजना में प्रस्तावित करने को कहा। उन्होने पूर्व सैनिकों के आश्रितो को उपनल के माध्यम से समायोजित किये जाने हेतु जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को पत्र लिखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिये खटीमा क्षेत्र में कौशल विकास कार्यक्रम चलायंे जायेगें। उन्होने जिला सेवायोजन अधिकारी को सम्बन्धित क्षेत्र में निवासरत बच्चों की रूचि विशेष का मूल्यांकन करने के निर्देश दिये। ताकि बच्चों की रूचि के अनुसार ही कौशल प्रशिक्षण दिये जायंे।
     बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई,एसडीएम अनिल शुक्ला,डिप्टी सीएमओ एसएस दुग्ताल,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एनएन त्रिपाठी,मुख्य कोषाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव,जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार,कैप्टन सुरजीत सिंह,डीएन जोशी,कुवर सिंह खडका,हीरा बल्लभ भट्ट आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper