रूद्रपुर 15 मार्च-  जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम एवं ओवरलोडिंग को रोकने के लिए संयुक्त अभियान कल रात्रि से आज प्रातः तक जनपद के विभिन्न स्थानों में चलाया गया। यह अभियान जनपद में परिवहन कर अधिकारी, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा सम्पादित किया गया। इस अभियान में 58 वाहनों को सीज किया गया, 31 वाहनों का चालान एम0भी0 एक्ट के तहत एवं 02 वाहनों पर पुलिस जुर्माना कार्यवाही की गई। जिलाधिकारी ने बताया अवैध  खनन की रोकथाम एवं ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त अभियान भविष्य में भी चलाये जायेंगे। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper