रूद्रपुर 22 मार्च- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने ज0 ला0 ने0 जिला चिकित्सालय को आधुनिकतम चिकित्सालय बनाये जाने की मुहिम चलाई है ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजो को सभी प्रकार की सुविधाओ के साथ बेहतर चिकित्सा मिल सके। जिलाधिकारी के प्रयासों से चिकित्सालय के आधुनिकीकरण व रैनबसेरा निर्माण हेतु बजाज आटो लि0 द्वारा 25 लााख की धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
 
जिलाधिकारी ने आज जिला चिकित्सालय परिसर में रैनबसेरा का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि 02 से 03 माह के अन्दर रैनबसेरा का निर्माण पूर्ण हो जायेगा। इसमें  बजाज आटो लिमिटेड द्वारा 7.5 लाख की धनराशि व्यय की जा रही है साथ ही चिकित्सालय में कम्प्यूटराइजेशन का कार्य 15 दिन के अन्दर पूर्ण हो जायेगा। इसके अलावा बजाज कम्पनी द्वारा चिकित्सालय के पुराने शौचालयों का भी आधुनिकीकरण  का कार्य, जल निकासी, पुराने खिडकी व दरवाजों के टूटे शीशो को बदलवाने का आदि कार्य भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय के आधुनिकीकरण हेतु सिडकुल क्षेत्र के अन्य कम्पनियों से भी धनराशि मांग की जायेगी।
इस अवसर पर बजाज आटो लिमिटेड के उपमहाप्रबन्धक आशुतोष शर्मा, प्लांट हैड अनिल एस मोहगांवकर, कैलाश, नेत्रपाल सिंह, जीएस जोशी, अशोक आर पिलंकर सीएमएस अजयवीर सिंह डा0 अमिता उप्रेती आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper