रूद्रपुर 22 मार्च- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने जनपदवासियों को रंगों
के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने सन्देश में कहा
कि रंग एवं उमंग का यह त्यौहार सभी लोगों के लिये मंगलमय हो। उन्होंने कहा
है कि त्योैहार केवल मनोविनोद के लिये ही नही बल्कि जीवन को उज्जवल एवं
महान बनाने के साधन भी है इस लिहाज से उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि
वह इस पर्व को आपसी प्रेम,सौहार्द के साथ मनाते हुये एक दूसरे से खुशी का
इजहार करें। उन्होंने कहा है कि होली पर्व की विशेषता है कि इससे समानता
के भाव भी आते है । उन्होंने कहा कि होली के रोज केमिकल रंगों के प्रयोग के
वजाय फुलों की पत्तियों एवं फूलों से बने हर्बल व गुलाल के रंगों का ही
प्रयोग करें । इसके साथ ही किसी पर जवरदस्ती रंग न लगायें । उन्होंने कहा
है कि कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था पर आंच
आये।
जिलाधिकारी ने
सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देशित किया है कि
वह अपने क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था पर विशेष चैकसी बरतें ।
उन्होंने कहा है कि होली की आड में अवांछित तत्व कोई उपद्रव उत्पन्न न कर
सकें उन पर खास निगरानी रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि होली के दौरान
फड,चाॅट ठेले,मिठाईयों व अन्य खाद्य सामग्री बिक्री कर रही दुकानों व
व्यक्तियों पर नजर रखी जाय ताकि मिलावटी खाद्य सामान बिक्री आदि न हो सकें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में
पेयजल आपूर्ति की भी समुचित व्यवस्था रखेंगे।
उधर
मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भी जनपदवासियों को
होली महोत्सव की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने आम जन से अपील की है कि प्रेम व
सौहार्द के साथ इस पर्व को मिलजुल कर मनाकर एक दूसरे को खुशियां बांटे।
उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम,साम्प्रदायिक सद्भाव सें त्यौहार को मनाते हुये
विकास के मार्ग पर अग्रसर हों।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us