रूद्रपुर -  जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढाने व पर्यटन की सम्भावनाओं को देखने के लिये जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज बौर जलाशय का निरीक्षण किया। उन्होने कहा हरिपुरा व बौर जलाशय में पर्यटको का आवगमन बना रहता है। बौर जलाशय में पर्यटको के लिये फिश एगलिंग करायी जायेगी। उन्होने इसके लिये जलाशय के आस-पास स्थान चिन्हित करने को कहा। उन्होने कहा पहले चरण में एगलिंग राड के माध्यम से एक स्थान पर बैठकर एगलिंग का कार्य कराया जायेगा। पर्यटको की संख्या बढने पर नाव व मोटर वोट के माध्यम से भी लोगो को प्रशिक्षण देकर यह कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने कहा एगलिंग करने वाला व्यक्ति मछली की कीमत ठेकेदार को देकर मछली खरीद सकता है। उन्होने कहा पर्यटको को रात में रूकने व वाहनो से लाने व लेजाने के लिये होटल,ढाबा बनाने व वाहन क्रय करने के लिये स्थानीय युवकों को वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन योजना से वित्त पोषित किया जायेगा। 
 
उन्होने कहा वर्ष 2016-17 की जिला योजना में इसके लिये बजट की व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये बौर जलाशय में केनोईगं व कयाकिंग प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगीं। जिलाधिकारी ने कहा आने वाले समय में रूद्रपुर में तराई महोत्सव कराया जायेगा जिसके अन्तर्गत बौर जलाशय व नानकमत्ता डाम में वाटर स्पोर्टस कराये जायेगें। उन्होने कहा जनपद को वर्ष 2016-17 में पर्यटन से पहचान मिलें इसके लिये अन्य कार्य भी कराये जायेगें। उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि पर्यटकों हेतु जो 06 आवास बनाये गये है उन्हे शीघ्र आने वाले पर्यटकों के लिये खोल दिया जाय साथ ही योजना के अन्तर्गत बनने वाले रेस्टोरेंट का निर्माण भी शीघ्र कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा बौर जलाशय जाने वाले लिंक मार्गो को भी शीघ्र ठीक कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने पर्यटक आवासों के समीप बने शुलभ शौचालय को भी शीघ्र खुलवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा बौर जलाशय में मोटर वोट से जलाशय का निरीक्षण किया। उन्होने मछली झाले व मत्सय बीज उत्पादन केन्द्र का भी निरीक्षण किया व आवश्यक जानकारिया प्राप्त की। 
      इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तीरथ पाल,जिला कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्रा,जिला पर्यटन अधिकारी किशन सिंह रावत,मत्सय विभाग के संजय कुमार गुरूरानी,सहायक अभियन्ता सिचाई डीएस रौतेला,भरत सिंह डागीं,प्रकाश चन्द्र पाण्डे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper