रूद्रपुर 19 मार्च - जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश चन्द पाण्डे ने बताया है कि
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा विषयगत विशिष्ट
उपलब्धियां अर्जित करने वाले व्यक्तियों से राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार,
द्रोणाचार्य पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार एवं राष्ट्रीय
खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2016 हेतु आवेदन मांगें गये हैं। उन्होंने बताया
कि आवेदनकर्ता की विगत तीन वर्षाें (2012, 2013 एवं 2014) में प्राप्त की
गई उपलब्धियों पर विचार करने के बाद ही पुरस्कार हेतु चयन किया जायेगा।
उन्होंने इच्छुक आवेदकों से कहा है कि वे आवश्यक सूचनाएं दिये जाने से
सम्बन्धित शासन द्वारा निर्धारित प्रारुप रुद्रपुर स्थित जिला खेल कार्यालय
से 05 अप्रेल तक किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त कर भरने के उपरान्त 08
अप्रेल तक इसी कार्यालय में जमा कर दें। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन
10 अप्रेल तक देहरादून स्थित खेल निदेशालय को उपलब्ध करा दिये जायेगें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us