रूद्रपुर 19 मार्च - जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया है कि 21 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से रुद्रपूर स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में ’’एकाउन्ट के क्षेत्र में कैरियर के अवसर‘‘  विषय पर गोष्टी का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस गोष्टी में विशेषज्ञों द्वारा सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्र में एकाउन्टिंग के क्षेत्र विस्तार एवं कैरियर के विभिन्न विकल्पों के विषय पर जानकारी दी जायेगी, साथ ही अकाउन्टिंग से सम्बन्धित विभिन्न कोर्साें की जानकारी भी दी जायेगी। श्रीमती जैन ने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस गोष्टी का लाभ उठाएं।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper