रूद्रपुर 19 मार्च - रबी विपणन सत्र 2016-17 में गेंहू खरीद किये जाने
हेतु विस्तृत कार्ययोजना तय करने से पूर्व जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने
किसानों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में विस्तृत चर्चा की तथा चर्चा के
उपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने
अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई को जिला स्तर पर गेहूं खरीद कार्य योजना का नोडल
अधिकारी नामित किया साथ ही गेहूं क्रय केन्द्रों की निगरानी हेतु ब्लाकवार
भी नोडल अधिकारी नामित किये। उन्होने सख्त हिदायत दी कि यदि चैकिगं के
दौरान क्रय केन्द्रों पर खामिया पायी गई तो सम्बन्धित के खिलाफ कडी
कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि प्रत्येक क्रय
केन्द्र पर 500 कुन्तल गेहूं प्रतिदिन के हिसाब से अनिवार्य रूप से तौला
जाय। इस हेतु सभी क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में कांटो,बारदाना एवं
लेबर की ब्यवस्था की जाय साथ ही सभी क्रय केन्द्रों पर पेयजल की भी
ब्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी ने पल्लेदारों के रेट बढाने हेतु प्रस्ताव
बनाकर शासन को प्रेषित करने को कहा। जिलाधिकारी ने किसानो को आश्वस्त किया
कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष क्रय केन्द्रों पर बेहतर सुविधाये
मुहैया करायी जायेंगी। उन्होने कहा कि गेहूं क्रय से सम्बन्धित शिकायत दर्ज
कराने हेतु मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराया जायेगा।
बैठक में
किसानो ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा अभी तक उनके
धान के बकाये का भुगतान नही किया गया है जबकि शासन द्वारा पैसा भेज दिया
गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर किसानो के
धान के बकाये का भुगतान कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने किसानो से कहा कि वे
जिन स्थानो पर कांटे लगवाना चाहते है उनकी सूची उपलब्ध करवा दें।
जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि वर्ष 2016-17 हेतु गेहंू
का समर्थन मूल्य रूपये- 1525 प्रति कुन्तल तय किया गया है जबकि पिछले वर्ष
रूपये-1450 प्रति कुन्तल था। उन्होने बताया कि गेहूं का क्रय 01 अप्रेल से
30 जून के मध्य किया जायेगा तथा 14 प्रतिशत से अधिक नमी वाला गेहूं नही
खरीदा जायेगा।
बैठक में आरएफसी कुमाऊं वीएस धानिक,एआर
सहकारिता एमपी त्रिपाठी,एसडीएम ़ऋचा सिंह,तहसीलदार रमेश चन्द गौतम,खीम सिंह
बिष्ट,एससी मुरारी,किसान प्रीतम सिंह संधू,भूपेन्द्र सिंह बाजवा,सुरजीत
डाबर,मनोज कुमार,सतनाम दास सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये किसान
एवं अधिकारी उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us