रूद्रपुर 19 मार्च- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने होली पर्व को
प्रेम,उल्लास,सद्भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिये सभी उप
जिलाधिकारियों/पुलिस उपाधीक्षकों को कडे निर्देश दिये है कि वह इस अवधि में
कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अवांछित तत्वों पर विशेष निगरानी रखें ताकि होली की आड में असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को उत्पन्न न कर
सके। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को होलिका दहन तथा 24 मार्च को होली का
रंग खेला जायेगा। जिलाधिकारी ने होली त्योैहार के सिलसिले में कानून
व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये तहसीलवार मजिस्टेªट भी तैनात कर दिये गये
है जिससे होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सकें। उन्होंने तैनात
किये गये मजिस्टेªटों को आगाह कर दिया गया है कि यदि होली के दरिम्यान उनके
क्षेत्रों में कानून व्यवस्था में आंच आती है तो इसके लिये वह उत्तरदायी
होंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि होली पर्व के मौके पर
देखा गया है कि लोगों द्वारा मदिरा सहित अन्य मादक पदार्थो का सेवन किया
जाता है जिसे सामाजिक अथवा साम्प्रदायिक विद्वेष की घटनायें फैलाने की
सम्भावना रहती है वही होलिका दहन स्थलों पर भी असामाजिक तत्व शांति भंग की
फिराक में रहते है तथा आतंकवादी गुटों द्वारा भी जन भावनाओं को भडकाकर कोई
विध्वंसात्मक समस्या अराजकतत्वों द्वारा पैदा की जा सकती है इस लिहाज से
सभी मजिस्टेªट व पुलिस क्षेत्राधिकारी होली त्यौहार को सदभावना एवं शांति
पूर्वक मनाये जाने के अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी एवं सतर्कता
बरतें। उन्होंने नसीहत दी कि पर्व के दौरान अशांति व विद्वेष उत्पन्न करने
वालों के साथ विधि अनुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाय। उन्होंने
अधिकारियों को निर्देश दिये है यदि उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था के
बावत कोई समस्या पैदा होती है तो तत्काल उनके तथा एसएसपी के संज्ञान में
लाया जाय।
जिलाधिकारी
ने बताया कि होली पर्व के दौरान जनता के मध्य विद्युत आपूर्ति में
बाधा,सफाई,पेयजलापूर्ति,होलिका दहन स्थल पर दूसरे समुदाय के व्यक्तियों के
सामान आदि को होलिका दहन में जबरदस्ती प्रयेाग करने आदि बातों को लेकर
विवाद उत्पन्न होता है लिहाजा इस प्रकार के मामले उनके क्षेत्रों में
उत्पन्न होने की सम्भावना हो तो ऐसे मामलों का निराकरण होली से पूर्व करना
सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबेदनशील
स्थानों पर खासी चैकसी बरती जाय ताकि होलीकोत्सवा सद्भावना पूर्वक सम्पन्न
हो सकें।
जिलाधिकारी
ने होली के अवसर पर कानून व्यवस्था के मद्देनजर तहसीलवार मजिस्ट्रेट नियुक्त कर उनके उत्तरदायित्व निर्धारित कर दिये गये है। जिसके अन्तर्गत
रूद्रपर तहसील के लिये उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला,काशीपुर के लिये उप
जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा,बाजपुर के लिये उप जिलाधिकारी तीरथ पाल
सिंह,खटीमा के लिये उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह,सितारगंज/नानकमत्ता के लिये एपी
बाजपेयी,जसपुर/महुआडाबरा के लिये उप जिलाधिकारी एचएस मर्तोलिया को
मजिस्ट्रट नामित किया गया है। इसी प्रकार शक्तिफार्म के लिये तहसीलदार
सितारगंज,किच्छा के लिये तहसीलदार किच्छा,पंतनगर क्षेत्र के लिये नायब
तहसीदार किच्छा,गदरपुर के लिये तहसीलदार रूद्रपुर को,दिनेशपुर के लिये
तहसीदार गदरपुर,सुल्तानपुर पट्टी के लिये तहसीलदार बाजपुर,केलाखेडा के लिये
नायब तहसीलदार बाजपुर,महुआखेडागंज के लिये तहसीलदार काशीपुर,कुण्डा के
लिये तहसीलदार जसपुर तथा झनकईया के लिये नायब तहसीलदार खटीमा को मजिस्ट्रट
नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने नामित किये गये
मजिस्ट्रेटों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि होली के दौरान अपने-अपने
क्षेत्रों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिये उत्तरदायी रहेगें।
उन्होने निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल आदि
की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us