रूद्रपुर 18 मार्च - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि युवाओं में कौशलों का विकास करने के मकसद से उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति द्वारा प्रदेशभर में उद्यमिता एवं रोजगारपूरक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क होगें तथा अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अवधि 02 से 03 माह होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन में उत्तीर्ण युवाओं में से 70 प्रतिशत युवाओं को प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा उद्यमिता एवं रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रभावशाली व पारदर्शी बनाने के लिए तृतीय पक्ष के माध्यम से मूल्यांकन व सेक्टर स्किल काउन्सिल  के माध्यम से प्रमाणन, बायोमेट्रिक अटैंडेंस सिस्टम एवं एंड्रायड एप्लीकेशन द्वारा उपस्थिति की जांच आदि व्यवस्थाएं प्रशिक्षण में शामिल की गयी हैं। उन्होंने कहा है कि इच्छुक युवा उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति की बेबसाईट पर किसी भी समय व समिति के फोन न0- 7536003331 तथा 7536003332 पर प्रातः 10.30 बजे से सांय 04.30 बजे तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण होने पर युवाओं को एसएमएस द्वारा यूनीक रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा पासवर्ड प्रदान किया जायेगा।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper