देशी मदिरा, विदेशी मदिरा तथा बीयर की दुकानों का आवंटन 21 मार्च को

जिला आबकारी अधिकारी राजीव कुमार चैहान ने बताया कि वर्ष 2016-17 हेतु देशी मदिरा, विदेशी मदिरा तथा बीयर की दुकानों का आवंटन 21 मार्च को जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे से लाॅटरी पद्धति से किया जायेगा।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper