रुद्रपुर 08 अपे्रेल - डा0 भीमराव अम्बेडकर की 125वीं वर्षगांठ के
उपलक्ष्य में 14 अप्रेल से 24 अप्रेल तक देश भर में ’’ग्राम उदय से भारत
उदय‘‘ अभियान चलाया जायेगा। जनपद में इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य
विकास अधिकारी डाॅ0 आषीश कुमार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में 14
अप्रेल से 24 अप्रेल तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा
तय की गई। उन्होंनें सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों व
जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा कि अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना के
अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए वातावरण सृजन एवं योजना निर्माण
का यह एक अच्छा अवसर है, इसलिए इस योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास
योजना निर्माण पर वित्तीय वर्ष 2016-17 की वार्षिक योजना एवं आगामी चार वर्षों की संर्दभ योजना पर चर्चा की जाये। उन्होंने निर्देष दिये कि 14 से
16 अप्रेल तक सामाजिक समरसता कार्यक्रम, 17 से 20 अप्रेल तक ग्राम पंचायतों
में किसान सभा का आयोजन एवं 21 से 24 अप्रेल के मध्य सभी ग्राम पंचायतों
में किसी एक दिन ग्राम सभा की खुली बैठकों का आयोजन किया जाये। उन्होंने
ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देष दिये कि 24 अप्रेल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्राम
सभाओं को सम्बोधित करेगें, इसलिए ग्राम प्रधान के नेतृत्व में किसी
सार्वजनिक स्थान पर टेलीविजन/रेडियो की व्यवस्था कर लोगों को एकत्रित किया
जाये।
मुख्य
विकास अधिकारी ने निर्देष दिये कि 14 अप्रेल को भारत के संविधान निर्माता
डाॅ0 भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती है, इसलिए उनको श्रद्धांजलि समर्पित करते
हुए 14 से 16 अप्रेल तक सामाजिक
समरसता कार्यक्रम चलाया जाय। जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में डाॅ0
भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, उनके जीवनी एवं योगदान पर चर्चा
की जाय तथा सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने के लिए शपथ
ली जाय। ग्राम पंचायतों में गोश्ठी तथा प्रदर्षनी का आयोजन किया जाय जिसमें
समाज के वंचित वर्गों के लोगों को अधिक प्रतिभागिता हेतु प्रोत्साहित किया
जाय। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देष दिये कि इस दौरान समाज
कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी दी जाय तथा
सम्बन्धित साहित्य भी वितरित किया जाय। साथ ही डाॅ0 अम्बेडकर की जीवनी एवं
इस अवसर पर पढ़ी जाने वाली शपथ की मुद्रित प्रति उपलब्ध करायी जाय।
उन्होंने निर्देष दिये कि 17 से 20 अप्रेल तक प्रत्येक न्याय पंचायत/
क्लस्टर स्तर की ग्राम पंचायत में कृषि एवं उद्यान गोश्ठियों का आयोजन किया
जाय, जिनमें कृषि/उद्यान क्षेत्र में संचालित शील कृषकों से कृषि सुधार के सुझाव भी प्राप्त किये जायें। उन्होंने निर्देष
दिये कि 21 से 24 अप्रेल के मध्य सभी ग्राम पंचायत में किसी एक दिन ग्राम
सभा की खुली बैठक का आयोजन किया जाय तथा महिला सभा एवं बाल सभाओं की
भागीदारी भी सुनिष्चित की जाय। इस अवधि के दौरान ग्राम पंचायतों में प्रभात
फेरी, स्वच्छता कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रामीण स्तर पर खेलकूद
का आयोजन, समाज कल्याण विभाग में संचालित समस्त पेंषनरों का सामाजिक
अंकेक्षण, प्राथमिक विद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला (पेटिंग)
प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय। प्र्राथमिकता विद्यालयों में ड्रॅाप आउट्स
तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में अति कुपोशण पर चर्चा की जाय तथा ग्राम
पंचायतों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गाँव के कुपोशित शिशुओं का चिन्हांकन कर सूची आशा कार्यकत्री या ए0एन0एम0 को उपचार हेतु
उपलब्ध करायी जाय। स्वयं सहायता समूहों विशेष कर महिला समूहों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिष्चित की जाय। ग्राम
सभा द्वारा पंचायतों की बेहतरी के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाले
व्यक्ति/संस्था को सम्मानित किया जाय। सीडीओ ने निर्देष दिये कि इस अवधि
में ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाय जिसमें मार्गों एवं
नालियों की सफाई, सार्वजनिक शौचालायों की सफाई, सार्वजनिक स्थानों जैसे
विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, पार्क आदि विशेष सफाई एवं कूड़ा
निस्तारण एवं कूड़े के गड्ढों का प्रबन्धन एवं कूड़ा डम्पिंग स्थलों की
सफाई पर विषेश ध्यान दिया जाय। ग्राम
सभा की बैठक में षिषु टीकाकरण पर चर्चा/प्रेरित किया जाना, मातृत्व मृत्यु
दर में कमी लाने हेतु महिलाओं की प्रसव पूर्व एवं प्रसव उपरान्त जाँच
सुनिष्चित किया जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीप्ति
वैष्य,उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी,ऋचा सिंह,अनिल षुक्ला,एचएस मर्तोलिया,डीपी
सिंह,पीडी बालकृश्ण, जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी,जिला पंचायत राज
अधिकारी रमेष त्रिपाठी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us