दुर्घटना के समय एक दुसरे की मदद करनी चाहिये-जिलाधिकारी
 
रूद्रपुर 08 अप्रेल  - भारतीय रेडक्रास सोसाईटी एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास संस्थान में तीन दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर बोलते हुये जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कहा सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को शीघ्र कैसे प्रथमिक चिकित्सा दी जा सकती है इसी  उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 
 
जिलाधिकारी ने कहा कार्यशाला का उद्देश्य सार्थक हो इसके लिये सभी को निःस्वार्थ भाव व धनात्मक सोच से कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा हमे दुर्घटना के समय एक दुसरे की मदद करनी चाहिये आपकी मदद से दुसरे की जिन्दगी बच सकती है। उन्होने कहा कार्यशाला में आये प्रतिभागी प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में इस प्रशिक्षण से जो जानकारियां हासिल करें उसे अन्य लोगों को भी बताये ताकि दुर्घटना के समय व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को शीघ्र उपचार मिले इसके लिये हाइवे से जुडे गांवो में रेडक्रास समितियां बनाई जायेगीं जिसमें स्थानिय लोगो, व्यापारी,स्वंय सेवक,अध्यापक,आंगनबाडी कार्यकत्री,पुलिस कांस्टेवल,पीआरडी,होमगार्ड आदि लोगो को जोडा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण गांवो व विद्यालयों में भी दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा प्रशिक्षणार्थियों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया जाय। कार्यशाला में आये प्रशिक्षक पीसी गुप्ता द्वारा प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0अनिल शर्मा द्वारा आपदा से पूर्व व आपदा के बाद किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। रेडक्रास सोसाइटी के चैयरमैन डा0संजीव शुक्ला द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसाइटी से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। 
       कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयो के अध्यापक,आंगनबाडी कार्यकत्री,पुलिस विभाग के कर्मचारी,पीआरडी जवान,होमगार्ड आदि प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper