रुद्रपुर 08 अपे्रेल - अब 0 से 05 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों को
पुरानी पोलियो दवा ट्राईवेलेन्ट ओरल पोलियो वैक्सीन (टीओपीवी) के स्थान पर
नई पोलियो दवा बायो ओरल पोलियो वैक्सीन (बीओपीवी) पिलाई जायेगी। पुरानी
पोलियो दवा टीओपीवी को समाप्त करने एवं नई पोलियो दवा बीओपीवी के शुभारम्भ
के लिए 25 अप्रेल को पूरे देश में ’’नेशनल स्विच डे‘‘ मनाया जायेगा।
’’नेशनल स्विच डे‘‘ की तैयारियो के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक
जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने स्वास्थ्य
महकमे के अधिकारियों/कर्मचारियो को निर्देश दिये कि पुरानी पोलियो दवा
टीओपीवी को समाप्त करने एवं नई पोलियो दवा बीओपीवी के शुभारम्भ में किसी भी
प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि यह
बच्चों के भविष्य से जुडा मामला है, इसलिए ठोस कार्ययोजना बनाकर अभियान को
सफल बनाया जाय। उन्होंने कहा कि पोलियो अभियान से जुडे सभी
अधिकारियों/कर्मचारियो को नई दवा के प्रयोग के बावत आवश्यक ट्रेनिंग दी
जाये। साथ ही लोगों को भी जागरुक किया जाये।
बैठक
में डाॅ0 मनु खन्ना ने डाटा प्रजेन्टेशन के माध्यम से ’’नेशनल स्विच डे’’
की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की तथा नई पोलियो
दवा बायो ओरल पोलियो वैक्सीन(बीओपीवी) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुरानी पोलियो दवा ट्राईवेलेन्ट ओरल पोलियो
वैक्सीन(टीओपीवी) पी वन,पी टू एवं पी थ्री तीन वैक्सिन को मिश्रित करके बनी
होती थी। किन्तु नई पोलियो दवा बायो ओरल पोलियो वैक्सीन(बीओपीवी) पी वन
एवं पी थ्री दो वैक्सिन को मिलाकर तैयार की गई है।
बैठक
में एसएसपी अनन्त शंकर ताकवाले, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार
श्रीवास्तव, अपर सीएमओ एचएस पांगती व एसएस दुग्ताल, डाॅ0 वीके तिलारा, डाॅ0
एचएस एरी, डाॅ सुरेश अरोरा, जिला शिक्षा अधिकारी डीसी सती, डीपीआरओ रमेश
चन्द त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्धिवेदी, स्वास्थ्य विभाग
के अपर संख्याधिकारी अतुल जोशी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी
उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us