जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय संस्था रुम टू रीड द्वारा 11 एवं 12 अप्रेल को जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में लिट्रेसी कोच के 10 पदों पर भर्ती की जायेगी, जिसके लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 19500 वेतनमान दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में उत्तराखण्ड के किसी भी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी भाग ले सकता है। इस पद हेतु शैक्षिक योग्यता सामाजिक कार्य या समतुल्य विषय के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। बीएड उत्तीर्ण तथा अनुभवी प्रतिभागी को प्राथमिकता दी जायेगी। श्रीमती जैन ने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थी  सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ उठाएं। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper