जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तराखण्ड, देहरादून से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि वर्तमान में प्रचलित सभी राशन कार्डाें को आधार संख्या से जोडे जाने हेतु एक अभियान चलाकर प्राप्त कर उनकी सीडिंग तथा राज्य खाद्य योजना के सभी राशन कार्डाें 30 अप्रेल तक अनिवार्य रुप से डिजीटाईज किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने- अपने क्षेत्रान्र्गत ग्रामवार/सस्ता गल्ला विक्रेतावार पूर्व में जारी एपीएल/राज्य खाद्य योजना के राशन कार्डाें के नवीनीकरण हेतु 11 अप्रेल से 18 अप्रेल तक एक विशेष अभियान चलायें। उन्होंने निर्देश दिये कि वे इस कार्य को पूर्ण किये जाने हेतु सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी का सहयोग लेते हुए जांच पत्र भरवाते हुए पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड जारी कर डिजिटाईजेशन हेतु जांच पत्र/आवेदन पत्र को सत्यापित कर अनिवार्य रुप से 20 अप्रेल तक सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अथवा जिला पूर्ति कार्यालय में जमा करवा दें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि दैनिक रुप से प्राप्त आवेदन पत्रों एवं जारी किये गये राशन कार्डोें की सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध करायी जाये ताकि जारी राशन कार्डाें के आवेदन /जांच पत्रों को शासन द्वारा निर्धारित समयवाधि के भीतर पर डिजिटाइज्ड किया जा सके। उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper