रुद्रपुर 08 अपे्रेल - जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में 11 अप्रेल को पूर्वाह्न 11 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक आयोजित होगी। यह जानकारी जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने दी है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी/केन्द्रीय वन प्रभाग हल्द्वानी नैनीताल व तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर नैनीताल, सभी उप जिलाधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस, सम्भागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी (नैनीताल) व रुद्रपुर/काशीपुर, उपनिदेशक खनन अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रगति आख्याओं/विवरण सहित बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। 
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper