प्रथम 2 जी एल्कोहल सयंत्र का अनावरण 
रुद्रपुर 21 अप्रेल, भारत के प्रथम (2जी) एल्कोहल प्रदर्षन सयत्रं का उद्घाटन दिनाॅक 22.04.2016 को प्रातः 9ः00 बजे ड़ा0 हर्ष वर्धन, मंत्री (विज्ञान व प्रौधोगिकी और पृथ्वी  विज्ञान) द्वारा काशीपुर (उत्तराखंड) स्थित इंडिया ग्लाईकोल लि0 में किया जायेगा। यह कम्पनी के लिये एक महत्वपूर्ण कदम है क्योकि अवतक आई0 जी0 एल0 ही विष्व में एकमात्र ग्रीन एल्कोहल (बायो एम0 ई0 जी0) का विक्रेता है जो कि पी0 इर्0 टी0 () का 30% घटक है। यह सयत्रं स्वदेशी  व अदभुत डी0 बी0 टी0- आई0 सी0 टी0 -(2जी) एल्कोहल  तकनीक  जो कि डी0 बी0 टी0- आई0 सी0 टी0 उर्जा व जैव विज्ञान केन्द्र द्वारा रासायनिक एवं प्रौघोगिकी संस्थान मुंबई में विकसित की गई है। यह देश  का प्रथम केन्द्र है जो बायोइन्र्जी के लिये समर्पित है जो कि वर्ष  2008 में आई0 सी0 टी0 मुम्बई में डी0 बी0 टी0  ने स्थापित किया जो कि विज्ञान एवं प्रौधौगिकी मंत्रालय के अधीन है।
इस प्रदर्षन सयत्रं का निर्माण एवं सचालन काशीपुर (उत्तराखंड) स्थित इंडिया ग्लाईकोल लि0 द्वारा किया जा रहा है। आधुनिक समय में विष्वविद्यालय अनुसंधान केन्द्र में विकसित यह तकनीक भारत के तीन आयामी मिशन स्टार्ट-अप इंडिया, मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper