रुद्रपुर 22 अप्रेल - प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राधा रतूडी द्वारा विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों में डिजीटाईजेशन व राशन कार्डाें के आधार कार्ड से लिंक किये जाने के कार्याें की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि राशन कार्डाें को आधार कार्डाें से लिंक व डिजीटाईजेशन करने हेतु 15 मई तक सघन अभियान चलाया जाय ताकि शत प्रतिशत कार्डाें का डिजीटाईजेशन व आधार कार्ड से लिंक हो सके। उन्होंने कहा कि अप्रेल माह के अन्त तक जिन राशन कार्डाें का डिजीटाईजेशन व अधार कार्ड से लिंक कार्य पुर्ण हो जाये, उनकी सूची शासन को उपलब्ध करायें ताकि सूची के अनुसार जनपदों को खाद्यान्न आवंटित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता में यह सन्देश जाना चाहिए कि राशन कार्डाें को आधार कार्ड से अवष्य जोडा जाना है। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी आधार कार्ड बनाने हेतु अधिकृत एजेन्सियों से सम्पर्क कर कैम्प लगाकर भी लोगों के आधार कार्ड बनवाएं। 
 
जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत सभी नोडल अधिकारियों, ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में राषन कार्डाें को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु जानकारियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि षहरी क्षेत्रों मेें भी पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी इसका प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों का आधार नम्बर ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में राश्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 02 लाख 07 हजार, राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 01 लाख 30 हजार कार्डधारक हैं, इनमें से अभी तक 74 प्रतिषत राषन कार्डाें का डिजीटाईजेषन किया जा चुका है। साथ ही 44 प्रतिषत राषन कार्डाें को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है। 
    वीडियो कांफ्रंेस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आषीश कुमार श्रीवास्व, अपर जिलाधिकारी आषीश भटगई, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार,मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह, लीड बैंक अधिकारी श्रीधर चेतन आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper