रुद्रपुर 22 अप्रेल - 14 अप्रेल से 24 अप्रेल तक चलने वाले ’’ग्रामोदय से भारत उदय‘‘ अभियान के अन्तर्गत जनपदवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के उद्देष्य से जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आज कलक्ट्रेट परिसर से ’’स्वच्छता रथ‘‘ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह ’’स्वच्छता रथ‘‘ जनपद के सभी क्षेत्रों का भ्रमण करेगा तथा जनपदवासियों को स्वछता के प्रति जागरुक करेगा, ताकि हमारा जनपद पूर्ण रुप से स्वच्छ व निर्मल बन सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान समय-समय पर चलाये जाते रहेगें ताकि हमारा जनपद मार्च 2017 तक ’’मिशन स्वाभिमान‘‘ के लक्ष्य को प्राप्त कर सके और ’’ स्वच्छ भारत मिशन‘‘ के लिए निर्धारित समयावधि से पूर्व ही लक्ष्य को प्राप्त कर पूर्ण रुप से स्वच्छ व निर्मल बन सके। 
 
     जिलाधिकारी ने बताया कि ’’स्वच्छ भारत मिशन‘‘ एक राश्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसकी षुरुआत 02 अक्टूबर 2014 को हुई थी। इस अभियान का उद्देष्य 02 अक्टूबर 2019 तक देश के हर घर को शौचालय सहित स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इसी मिषशन के अन्तर्गत जिला प्रशासन ने ’’मिशन स्वाभिमान‘‘ प्रारम्भ किया है। उन्होंने बताया ’’मिशन स्वाभिमान’’ के तहत जिला प्रशासन ने मार्च 2017 तक जनपद के प्रत्येक घर को शौचालय युक्त तथा खुले में शौच मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा ली है।  उन्होंने बताया कि इस वर्श जनपद में 45 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि ’’मिशन स्वाभिमान‘‘ को सफल बनाने में जिन ग्राम प्रधानों द्वारा अच्छा कार्य किया जायेगा, उन्हें जिला प्रषासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। 
      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव, पीडी बालकृश्ण, डीडीओ आरसी तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सितारगंज बहादुर सिंह, सभासद हरिकृश्ण, परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह, डीपीआरओ रमेष त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper