रुद्रपुर 31 मार्च - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता के निर्देशों के क्रम में आज जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों ने जनपद की विभिन्न तहसीलों के क्षेत्रान्तर्गत आने वाली कुल 78 ’’सस्ता गल्ला दुकानों‘‘ का औचक निरीक्षण किया। जिनमें से 15 सस्ता गल्ला दुकाने बन्द पायी गई तथा कार्यवाही के तहत बन्द पडी दुकानों की जमानत की धनराशि जब्त कर ली गयी। गदरपुर तहसील के दिनेशपुर स्थित मैसर्स आदर्श उपभोक्ता सहकारी समिति की दुकान पर आवश्यक वस्तुओं का स्टाक अध्यावधिक नहीं पाया गया तथा चीनी की गुणवत्ता भी खराब पायी गयी। इस सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा यही खराब खाद्य सामग्री राशन कार्ड धारकों को वितरित की जा रही थी। इस वितरण कार्य को तत्काल ही बन्द करवाते हुये इस दुकान के निलम्बंन की संस्तुति की गयी। जनपदभर में तहसील रूद्रपुर के क्षेत्रान्तर्गत 12,किच्छा 11,गदरपुर 09,सितारगंज में 13,जसपुर 11,काशीपुर 13 एवं बाजपुर में 09 सस्ता गल्ला की दुकानों का औचक निरीक्ष किया गया।    
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper