रूद्रपुर 01 अप्रैल - जनपद में अवैध खनन व ओवर लोडिगं में अकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में अवैध खनन व ओवर लोडिंग में अकुश लगाने हेतु राजस्व विभाग,पुलिस विभाग व खनन विभाग की सयुक्त टीमे बनाई गयी है।  आज जसपुर में 05 डम्पर 01 ट्रक,कशीपुर में 03 ट्रक (10 टायरा), बाजपुर में 05 टैªक्टर-ट्राली बिना नम्बर के,सितारगंज में  01 डम्पर व 01 ट्रैक्टर  -ट्राली पकडे गये। जिलाधिकारी ने बताया पकडे गये वाहनो के खिलाफ खनन अधिनियम व ओवर लोडिंग के तहत कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper