रुद्रपुर 01 अपे्रेल - भारत सरकार के विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र
मंत्रालय व उद्योग निदेशालय देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में रामलीला
ग्राउण्ड में आयोजित हैन्डलूम एक्सपो का शुभारम्भ जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता
ने फीता काटकर किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे प्रत्येक स्टाल का
निरीक्षण किया तथा उत्पादों की सराहना कीं। यह प्रदर्शनी 10 अप्रेल 2016 तक
आयोजित की जायेगी। हैण्डलूम एक्सपोे में कुल 40 स्टाल लगाये गये हैं,
जिनमें उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के बुनकरों द्वारा उत्पादित सामानों का
प्रदर्शन किया गया है।
प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान
जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों की खरीद सरकारी कार्यालयों द्वारा
भी की जायेगी। उन्होंने संयुक्त निदेशक उद्योग बीआर आर्य को निर्देश दिये
कि प्रत्येक दुकान की प्रतिदिन होने वाली बिक्री का ब्योरा एकत्रित किया
जाये ताकि अधिक विक्रय होने वाले उत्पादों के निमार्ण को बढावा दिया जा
सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियों में फाईल कवर, डस्टवेन,
गिफ्ट आईटम के स्टाल अनिवार्य रुप से लगाये जायें ताकि सरकारी विभागों
द्वारा इन सामानों खरीददारी की जा सके। उन्होंने उत्पादको से कहा कि उनके
द्वारा तैयार की जाने वाली खाद्य व अन्य सामग्री की गुणवत्ता का विशेष
ध्यान रखा जाये ताकि के्रता क्रय किये जाने वाले सामान से सन्तुष्ट हो और
पुनः खरीददारी के लिए प्रेरित हों।
इस अवसर पर सयुक्त
निदेशक उद्योग बीआर आर्य,सलाहकार उत्तराखण्ड हस्तशिल्प फतेह बहादुर सिंह,
सहायक प्रबन्धक उद्योग एनसी कुशवाह व आरएस यादव, गयासुर्रहमान आदि उपस्थित
थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us