रूद्रपुर 02 अप्रैल - महामहिम राज्यपाल डा0 केके पाॅल द्वारा
वीडियोकाफ्रेंसिग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश
दिये। उन्होने कहा सभी अधिकारी पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य
करे। उन्होने कहा जनता की समस्याओं को सुनने के लिए सभी अधिकारी अपने
कार्यालय में समय तय करे, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
उन्होने कहा छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण तहसील स्तर व ब्लाक स्तर पर
किया जाए। उन्होने कहा अधिकारी क्षेत्र भ्रमणों पर अवश्य जाए तथा जनता की
समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करे। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश देते
हुए कहा राजस्व विभाग के सभी लैंड रिकार्डो को कम्प्यूटराइजेशन किया जाए।
उन्होने कहा प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाओे को देखते हुए सभी
जिलाधिकारी पर्यटन पर अधिक ध्यान देते हुए पर्यटनों स्थलों को विकसित करने
की कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होने कहा जनपद में कानून व शांति व्यवस्था
बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी व एसएसपी आपस में सामजस्य बनाए रखे। सडक
दुर्घटना व ओवरलोडिग रोकने के लिए समय-समय पर चैंकिग अभियान चलाए जाए।
उन्होने कहा वनाग्नि को रोकने के लिए गांव के लोगो को इसके नुकसान के बारे
में जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाए जाए। उन्होने कहा गर्मी के सीजन को
देखते हुए पेयजल व्यस्था को सुचारू करने मे और अधिक ध्यान दिया जाए।
वीडियोकाफ्रेंसिग के माध्यम से जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया जनपद में
कूडा बीनने वाले बच्चों को शिक्षा से जोडने के लिए रूद्रपुर व काशीपुर में
मिशन आगाज योजना चलाई गई है साथ ही बच्चो को कुपोषण मुक्त कराने के लिए
मिशन पोषण आरोहण योजना चलाई गई है जिसमे सभी अधिकारियों द्वारा कुपोषित
बच्चो को गोद लिया गया है। उन्होने बताया स्वयं सहायता समूहो द्वारा
उत्पादित उत्पादों की बिक्री हेतु तराई ब्राड की स्थापना रूद्रपुर के सरस
माकेट में की गई है। जिलाधिकारी ने बताया अवैद्य खनन पर अंकुश लगाने के लिए
राजस्व, पुलिस, खनन व एआरटीओ विभाग की संयक्त टीमे बनाई गई है जो समय-समय
पर आकस्मिक चैंकिग का कार्य कर रही है।
वीडियोकाफ्रेंसिग
में देहरादून से मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, महामहिम राज्यपाल के सलाहकार
रविन्द्र सिंह, प्रकाश मिश्रा सभी प्रमुख सचिव, सचिव, व विभागाध्यक्ष
उपस्थित थे। जनपद से जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता, डीआईजी पुष्कर सिह सैलाल,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त शंकर ताकवाले, सीडीओ डा0 आशीष श्रीवास्तव,
सीएमओ एचके जोशी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us