रूद्रपुर 11 अपे्रल - जनपद में अवैध खनन व ओवर लोडिंग में अंकुश लगाने के लिये जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता के निर्देशन में आकस्मिक छापेमारी की जा रही है। जिसके क्रम में तहसील किच्छा के अन्तर्गत राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम द्वारा 04 ट्रक 01 डम्पर एवं तहसील बाजपुर के अन्तर्गत 01 डम्पर 06 ट्रक,तहसील खटीमा के तहत 05 ट्रक,तहसील रूद्रपुर के अन्तर्गत 01 टाटा वाहन,तहसील सितारगंज के अन्तर्गत 01 डम्पर 02 ट्रक एवं काशीपुर के अन्तर्गत 03 वाहन अवैध खनन/ओवर लोडिग में पकडे गये है। 
 
       जिलाधिकारी ने बताया जनपद में आज पकडे गये सभी 24 वाहनों के विरूद्ध उप खनिज परिहार नियमावली के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया इसके अतिरिक्त तहसील रूद्रपुर के अन्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा 150 घनमीटर अवैध खनन किया गया है एवं तहसील सितारगंज के अन्तर्गत चैकिंग के दौरान पाया गया कि 07 व्यक्तिओं द्वारा अवैध रूप से 8400 घनमीटर उप खनिज भण्डारित किया गया है। जिनके विरूद्ध अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण नियमावली के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।  

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper