अपराध होंगे कम -दुर्घटनाये कम होंगी - महिलाओं को होगा लाभ !
 
बिहार में नितीश कुमार ने चुनाव के समय वादा किया था की वह शराब को प्रतिबंधित  कर देंगे , और अपना वादा निभाते हुए उन्होंने पहले देशी शराब पर बेन लगाया और अब विदेशी शराब पर  बेन लगा दिया है, बिहार देश का चौथा राज्य बन गया है जहाँ शराब पूरी तरह प्रतिबंधित की गई है , शराब के बंद होने से राजस्व की हानि तो होगी लेकिन उसके अनेक फायदे भी होंगे  , क्योंकि देखा गया है की शराब के नशे में बड़े बड़े अपराध होते हैं, सड़क दुर्घटनाये होती है, महिलाओं का उत्पीडन होता है, शराब पीने वाला बहुत सारे  पैसे बर्बाद कर देता है और अपने बीवी बच्चों को पैसा नहीं देता जिससे झगडे बड़ते हैं , घरेलु हिंसाएँ होती हैं

इसीलिए अब उत्तराखंड की महिलाओं को भी राहत देने के लिए यहाँ शराब बंद हो जानी चाहिए, शराब बंद होने से अपराध और दुर्घटनाये कम होंगे,  घरेलु हिंसा कम होगी।
अब देखते हैं कौनसी पार्टी के नेता महिलाओं, बच्चों, के हितेषी है, सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालो के हितेषी है।
सभी महिलाओं और सामाजिक संस्थाओं को अपनी आवाज़ बुलंद करनी चाहिए, और जो नेता या पार्टी शराब बंद करने का वादा करती है उसे ही अगले विधान सभा चुनाव में वोट देना चाहिए।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper