काशीपुर, आज दिनांक 9 अप्रेल। एस डी एम् निवास पर एस डी एम् पूरण सिंह राणा जी को उनके किये गए विकास कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। और उन्हें विदाई देकर शुभकामनाये दी गई , उनका स्थानांतरण बाजपुर किया गया है। राणा जी ने 2015 में काशीपुर का कार्यभार संभाला था तथा उन्हें मुख्य नगर अधिकारी का भी भार सौंपा गया था। उन्होंने काशीपुर के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य किये जिनमे ट्रेफिक की समस्या, गिरीताल और चीमा चौराहों का चौरीकरण, सन्डे मार्केट को शांति पूर्वक शिफ्ट करना, पेंशन कार्ड बनवाना, साफ़ सफाई की व्यवस्था, यात्रियों के बैठने के लिए नई तकनीक के प्रतीक्षालय , अवैध कालोनियों को सील करना, खनन पर रोक आदि कार्य किये। आज इनसाइड कवरेज के सम्पादक कैलाश चौधरी, अधिवक्ता अनिल सहरावत, अधिवक्ता सुरजीत जी, सम्पादक जितेन्द्र अरोरा, तरुण गोयल ने एस डी एम् पूरण सिंह राणा जी को फूलों का गुलदस्ता और शील्ड देकर सम्मानित किया और अनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us