रुद्रपुर 19 अप्रेल - एकल खिडकी सुगमता और अनुज्ञापन की बैठक जिला उद्योग केन्द्र सभागार में अपर जिलाधिकारी आशीष  भटगई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बैठकों का औचित्य तभी है जब समय पर उद्यमियों की समस्याओं का निराकण हो। उन्होंने कहा कि एकल खिडकी सुगमता के अन्तर्गत जो उद्यमी नये विद्युत कनेक्शन  लेने, अधिभार बढाने, प्रदूशण नियन्त्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने, अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्निशमन अनापत्ति दिये जाने हेतु आनलाईन आवेदन करता है, तो आवेदनकर्ता को कार्य के पूर्ण होने अथवा अपूर्ण रहने की जानकारी कारण सहित आनलाईन प्रेषित की जाय ताकि उसे अपने आवेदन के विषय पर की जा रही कार्यवाही का पता चल सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों व उद्यमियों को एकल खिडकी व्यवस्था के आनलाईन क्रियान्वयन की जानकारी देने के लिए कार्यषाला का आयोजन किया जाय।
 
     आज एकल खिडकी के अन्तर्गत 18 मामले नये विद्युत कनेक्शन, 12 मामले प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिये जाने व तीन मामले अग्निषमन अनापत्ति दिये जाने के आये। एडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिन उद्यमियों द्वारा नये विद्युत कनेक्शन चाहने हेतु धनराशि  जमा कर दी गई है उन्हें 15 दिन के भीतर कनेक्षन दे दिये जायें।
बैठक में प्रभारी महा प्रबन्धक उद्योग वाईसी पाण्डे, डीसीएमओ एसएस दुग्ताल, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल गौरव चटवाल, सहायक पर्यावरण अधिकारी राकेष भण्डारी, सहायक श्रमायुक्त अनिल कुमार यादव,ईई विद्युत बीके पांडे,जिला पर्यटन अधिकारी केएस रावत,जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी बुधानी आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper