रूद्रपुर 19 अप्रैल  - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार को निर्देश दिये गये कि जनपद में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना,राज्य खाद्य योजना व अन्त्योदय अन्य योजना के अन्तर्गत जो भी राशन कार्ड बने है उन्हे आधार कार्ड से लिंक करते हुये डिजिटाइजेशन किया जाय। उन्होने कहा इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। इस कार्य में लापरवाही वरतने वाले ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा राशन कार्डो को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा वें समय-समय पर इस कार्य के बारे में मुख्य विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सभी राशन कार्डो को आधार कार्ड से लिंक करते हुये शीघ्र डिजिटाइजेशन कराये। 
       जिलाधिकारी ने कहा जनपद में इस समय 24 अप्रैल  तक ग्राम उदय से भारत उदय अभियान चलाया जा रहा है सभी ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम सभाओं की बैठकों में राशन कार्डो को आधार कार्ड से लिंक करने की जानकारी देते हुये जिन लोगो के राशन कार्ड अभी तक आधार कार्ड से लिंक नही हुए है उनके आधार कार्ड लेकर उसे लिंक कराये। उन्होने कहा शहरी क्षेत्रों में भी पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी इसका प्रचार-प्रसार करते हुये लोगो से आधार नम्बर लेते हुये उसे डिजिटाइजेशन  कराये। जिलाधिकारी ने बताया  कि जनपद में अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत 4155,बीपीएल योजना के अन्तर्गत 11814,प्राथमिक परिवार 48050 व राज्य खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत 40500 राशन कार्डो को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है। इस प्रकार जनपद में अभीतक 104519 राशन कार्डो का आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी राशन कार्ड धारको से अपील की है कि अभी तक जिन लोगो ने अपने राशन कार्डो को आधार कार्ड  से लिंक कराने हेतु आधार नम्बर नही उपलब्ध कराये है वें शीघ्र अपना आधार नम्बर सम्बन्धित सस्ते गल्ले की दुकान पर उपलब्ध कराये ताकि उन्हे नियमित रूप से राशन मिल सकें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper