रुद्रपुर 27 अप्रेल - जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों  के क्रम में वर्तमान में संचालित एपीएल (पीले रंग के) कार्डाें का नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि पूर्व में सस्ता गल्ला विक्रेताओं व सम्बन्धित क्षेत्रों के पार्षदों के माध्यम से नवीनीकरण से सम्बन्घित आवेदन पत्रों का वितरण उपभोक्ताओं में कराया गया था। जो आवेदन पत्र पूर्ण व सही रुप से भरकर डीएसओ कार्यालय को प्राप्त हुए थे, उन आवेदन पत्रों को आनलाईन फीड करने के उपरान्त राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के कार्ड जारी किये जा रहे हैं। डीएसओ ने बताया कि राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के कार्डों के वितरण हेतु रोस्टर तैयार किया गया है, जिसके तहत पंतनगर व रुद्रपुर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग तिथियों में वार्डवार शिविर लगाकर राशन कार्डाें का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 28 से 30 अप्रेल तक पंतनगर क्षेत्र के राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डाें का वितरण सम्बन्धित/नजदीकी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकान पर पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक किया जायेगा। इसके अलावा आगामी 02 मई को रुद्रपुर स्थित मुखर्जीनगर स्कूल पार्क में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक षिविर का आयोजन कर राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डाें का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार रुद्रपुर के ही ट्रांजिट कैम्प स्थित दुर्गा मन्दिर पार्क में 03 मई को, संजय नगर स्थित दुर्गा मन्दिर ग्राउण्ड में 04 मई को, भदईपुरा स्थित प्राईमरी स्कूल में 05 मई को, खेडा स्थित चामुण्डा मन्दिर(पुलिस चैकी के सामने) 06 मई को, भूत बंगला स्थित प्राईमरी स्कूल में 07 मई को, रम्पूरा स्थित चैरासी घण्टा शिव मन्दिर में 09 व 10 मई को, तराई विकास संघ समिति कार्यालय के सम्मुख 11 व 12 मई को, दुर्गामन्दिर धर्मशाला में 13 मई को, अग्रवाल धर्मशाला में 16 मई को, नीलकंठ मन्दिर परिसर में 17 मई को, सुभाश कालोनी स्थित भारत माता मन्दिर में 18 मई को, वार्ड न0-15 के रामलीला ग्राउण्ड में 19 मई को, आदर्ष इन्दिरा बंगाली कालोनी स्थित दुर्गा मन्दिर में 20 मई को, आदर्ष कालोनी स्थित बालाजी पार्क में 23 मई को, दरिया नगर पार्क में 24 मई को, आवास विकास स्थित षिव षक्ति मन्दिर में 25 मई को, रविदास मन्दिर के सामने स्थित बालिका प्राथमिक विद्यालय में 26 मई को षिविर लगाकर राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के कार्डों का वितरण किया जायेगा। श्री कुमार ने उपभोकताओं से अनुरोध किया है कि वे उनके अपने-अपने क्षेत्रों में नियत तिथि को पूर्वाह्न 11 बजे अपराह्न 03 बजे तक आयोजित होने वाले शिविरों में अपना पहचान पत्र/आधार कार्ड दिखाकर व राशन कार्ड मूल्य रुपये 10 देकर अपना राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का राशन कार्ड प्राप्त कर लें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper