रुद्रपुर 11 अपे्रेल - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने 14 अप्रेल से 24 अप्रेल तक चलने वाले ’’ग्राम उदय से भरत उदय‘‘ अभियान के सम्बन्ध में आवष्यक निर्देष जारी किये हैं। उन्होंने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं विकास खण्ड स्तरीय/ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे 12 अप्रेल कोे सभी विकास खण्डों में त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ एक विशेष  बैठक अनिवार्य रुप से करवाना सुनिष्चित करें तथा स्वयं भी अनिवार्य रुप से बैठक में उपस्थित रहकर अभियान से सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा करें ताकि अभियान के अन्तर्गत निर्धारित किये गये कार्यक्रमों का सफल संचालन हो सके व अभियान के दौरान संचालित होने वाले कार्यक्रमों के आशातीत परिणाम परिलक्षित हो सकें। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये हैं कि 12 अप्रेल को सभी विकास खण्डों में आयोजित होने वाली बैठकों में सभी रेखीय विभागों के विकास खण्ड स्तरीय/ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करें, क्योंकि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम उन्हीं के द्वारा ही संचालित किये जाने हैं तथा उनका उचित डाकयूमेन्टेषन भी किया जाना है। उन्होंने निर्देष दिये हैं कि अभियान अवधि में संचालित होने वाले कार्यक्रमों का प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक- प्रचार प्रसार करवाया जाय, क्योंकि विकास खण्डों में निर्वाचित त्रितरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता में भी जागरुकता का होना जरुरी है। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper