रुद्रपुर 11 अप्रेल  - जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने व ओवर लोडिंग को रोकने हेतु जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने खनन, वन, वन निगम पुलिस विभाग सहित सभी उप जिलाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की साथ ही आवष्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में राजस्व, पुलिस, वन, खनन एवं परिवह्न विभाग की जो टास्क फोर्स बनाई गई है वह समय-समय पर छापेमारी करे व पकडे गये वाहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे। उन्होंने निर्देश दिये कि खनन हेतु जो पट्टे दिये गये हैं अभियान चलाकर उनकी जांच की भी जाय। पट्टा जिस स्थान का दिया गया है खनन की अनुमति भी उसी स्थान से हो। उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक स्टाक रखने वाले स्टोन क्रशर मालिकों पर भी प्रभावी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकरियों को निर्देश दिये कि वन क्षेत्रों में अधिक निगरानी रखी जाये। इस दौरान वन अधिकारियों द्वारा कार्यवाही हेतु पर्याप्त पुलिस फोर्स की मांग की गई । जिस पर जिलाधिकारी ने आष्वासन दिया कि उन्हें कार्यवाही के दौरान पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि वन विभाग के चोर रास्ते बन्द किये जाये। साथ ही इन रास्तों पर गहरे गडढों की खुदाई की जाय ताकि चोरी कर ले जा रहे खनन सामग्री के वाहनों का अवागमन चोर रास्तों से न हो सके।  जिलाधिकारी ने सम्बन्धित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि काशीपुर, उकरौली, शान्तिपुरी व बन्नाखेडा क्षेत्र की विशेष निगरानी की जाय साथ ही सख्त हिदायत दी कि इन क्षेत्रों अवैध खनन की शिकायतें मिलने पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंनें कहा कि आकस्मिक छापेमारी की सूचना 12 बजे तक डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराई जाय ताकि राज्यपाल सचिवालय को भी सूचना दी जा सके। 
    बैठक में अपर जिलाधिकारी आषीश भटगई व दीप्ति वैष्य, एएसपी पंकज भट्ट, उप जिलाधिकारी, विजय कुुुुमार जोगदण्डे, एपी वाजपेयी, अनिल शुक्ला, डीपी सिंह, ऋचा सिंह, पूरन सिंह राना, तीरथपाल, एचएस मर्तोलिया, डीएफओ पराग मधुकर धकाते व सीके कवदियाल, डिप्टी डायरेक्टर खनन राजपाल लेघा, एआरटीओ पूजा नयाल व रामप्रकाष राठौर आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper