रूद्रपुर 28 अप्रेल - भारतीय राष्ट्र राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे सडक चैडीकरण के कार्यो की समीक्षा मण्डलायुक्त एएस नयाल द्वारा कलैक्ट्रेट  सभागार मे की गई। उन्होने कहा चैडीकरण के कार्यो में जो समस्याएं आ रही है राजस्व विभाग के अधिकारी, एसएलओ व कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर आपस में सामन्जस्य बनाकर समस्याओं का निदान करते हुए चैडीकरण के कार्यो मे तेजी लाए। उन्होने कहा चैडीकरण के कार्यो हेतु जो भूमि अधिकृत की गई है, सभी अधिकृत भूमि का मुआवजा शीघ्र दे दिया जाए। उन्होने कहा मुआवजा देने हेतु क्षेत्र मे कैम्प लगाकर व सभी प्रपत्र पूरे कर मुआवजा बटवाएं। मण्डलायुक्त ने एसएलओ डीपी सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि चुटकी देवरिया में जो भी समस्याए आ रही है, उनका निस्तारण कराकर भूमि अधिग्रहीत कर एनएचएआई को हस्तान्तरित करे ताकि उनके द्वारा टौल प्लाजा का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जा सके। उन्होने कहा चैडीकरण के कार्यो मे जो अतिक्रमण हटाये जाने है सम्बन्धित उपजिलाधिकारी अभियान के रूप मे इस कार्य को चलाकर अतिक्रमण हटाए ताकि चैडीकरण का कार्य तेजी से हो सके। उन्होने कहा सडक चैडीकरण के कार्यो मे जिनके कच्चे मकान आ रहे है लोनिवि के मानको के अनुसार उन्हें मुआवजा देकर अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा चैडीकरण के कार्यो हेतु 34 किमी पेयजल लाइन शिफ्ट की जानी है वर्तमान में एनएच द्वारा जिस स्थान पर चैडीकरण का कार्य किया जा रहा है, प्राथमिकता के आधार पर पहले उन स्थानों की पेयजल लाइन अन्यत्र शिफ्ट की जाए। उन्होने कहा 15 जून तक सभी पेयजल लाइन अन्यत्र शिफ्ट हो जानी चाहिए। जल संस्थान की समीक्षा करते हुए पाया गया चैडीकरण के कार्यो मे 79 हैंड पम्प शिफ्ट किये जाने है, जिसमे से अभी तक 75 हैंड पम्प शिफ्ट किये जा चुके है मण्डलायुक्त ने कहा शेष 4 हैंड पम्पो को भी शीघ्र शिफ्ट किया जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए मण्डलायुक्त ने कहा एनएच द्वारा जिन मीटर रूम शिफ्टिग हेतु धनराशि दे दी गई है, उन्हे शीघ्र शिफ्ट किया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा चैडीकरण के कार्यो मे जो 62 पेड काटे जाने है वन निगम के अधिकारी व विद्युत विभाग के अधिकारी आपस में सामन्जस्य बनाते हुए इस कार्य को पूरा करे।
 
जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया चैडीकरण के कार्यो मे तेजी लाने हेतु प्रत्येक सप्ताह कार्यो की समीक्षा की जाती है। उन्होने कहा प्रत्येक सप्ताह किये जाने वाले कार्यो की योजना बनाकर चैडीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिलाघिकारी ने बताया अतिक्रमण हटाने हेतु अपरजिलाधिकारी आशीष भटगई को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि पेयजल, विद्युत लाइन हटाने व पेडो की कटाई हेतु अपरजिलाधिकारी दीप्ती वैश्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई व दीप्ती वैश्य, उपजिलाकारी विजय कुमार जोगडण्डे, एपी बाजपेयी, पूरन सिंह राणा, डीपी सिंह, अनिल शुक्ला, ऋचा सिंह, तीरथ पाल सिंह, चन्द्र सिंह इमलाल एनएच के अधीक्षण अभियन्ता एजाज अहमद, एनएचएआई के कर्नल आरके सिंह, डीजीएम अनुज कुमार,गल्फार के संतोष शर्मा, पीके चैधरी, एचजी इन्फ्रा के दीपक सहित अन्य लोग उपस्थि थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper