रूद्रपुर 28 अप्रेल - दोपहिया वाहन चालको को हैलमैट पहनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आज विद्यालय के छात्र-छात्राओे द्वारा जनपद मुख्यालय में जनजागरूकता रैली निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा दोपहिया वाहन चालको को सुरक्षा की दृष्टि से हैलमैट अवश्य पहनना चाहिए। उन्होने कहा दुर्घटना के समय सिर को चोट से बचाने के लिए हैलमैट अति आवश्यक है। उन्होने कहा जनपद मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक तहसील का मैनेजमंेट प्लान बनाया जा रहा है। इसे प्रभावी बनाने के लिए सभी उपजिलाधिकारियो, पुलिस अधिकारियो व परिवहन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा ट्रेफिक प्लान के अनुसार ही वाहनों के आने-जाने हेतु रूट तय किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा हैलमैट के साथ-साथ कार चलाने वालों को भी सीट बैल्ट लगाने को प्रेरित किया जायेगा।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper