रूद्रपुर 07 अप्रेल - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,गल्फार व एचजी इन्फ्रा लि0 के प्रोजेक्ट मनेजरो के सथा कलक्ट्रेट सभागार में रा0रा0 मार्ग के चैडीकरण के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की । उन्होने स्पष्ट करते हुये कहा कि कार्यदायी संस्थाओं व उप जिलाधिकारियों को जो आज निर्देश दिये गये है उनका सख्ती से पालन करें। निर्देशो का पालन न करने वाले कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मनेजरो व उप जिलाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। 
 
उन्होने जल निगम,जल संस्था व विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पेय जल व विद्युत की जो लाइनो को सिफ्ट करने के लिये कार्यदायी संस्थओं द्वारा धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है उस कार्य को शीघ्र करे। उन्होने कहा जिन लाइनो को सिफ्ट करने के लिये धनराशि उपलब्ध नही हुई है सम्बन्धित कार्यदायी संस्था जल निगम,जल संस्था व विद्युत विभाग को समय से धनराशि उपलब्ध कराये। उन्होने कहा प्रत्येक सप्ताह किये जाने वाले कार्यो की योजना बनाकर प्रस्तुत करें ताकि योजना के अनुसार कार्य कराया जा सकें। उन्होने कहा आपसी विवाद के कारण जहां पर चैडीकरण के कार्य नही हो पा रहे है वहा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी,विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी व एनएचएआई के प्रोजेक्ट मनेजर बात कर मामले को सुलझाकर कार्य शीघ्र प्रारम्भ करये। उन्होने कहा चैडीकरण के कार्य में जो अतिक्रमण हटाये जाने है उनकी सूची सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें ताकि योजना बनाकर अतिक्रमण हटाया जा सकें। उन्होने एसएलओ को निर्देश देते हुये कहा सितारगंज-वाईपास गौरीखेडा गांव का अनुपुरक एवार्ड दो दिन के अन्दर किया जाय। उन्होने कहा शिव मन्दिर बगवाडा के विवाद को शीघ्र निपटाया जाय। उन्होने उप जिलाधिकारी बाजपुर को निर्देश देते हुये कहा दोराहा वाईपास व केलाखेडा वाईपास से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाय। जिलाधिकारी ने कहा अभी भी जिन लोगो को भूमि का मुआवजा नही मिला है कैम्प लगाकर सम्बन्धितो को मुआवजा उपलब्ध कराया जाय। उन्होने कहा जिस भूमि का मुआवजा दे दिया गया है कार्यदायी संस्थायें उसे अपने कब्जे में लेकर चैडीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दें। 
       बैठक में एनएचएआई के डीजीएम अनुज कुमार,गल्फार के संतोष शर्मा,पीके चैधरी,एचजी इन्फ्रा के दीपक,उप जिलाधिकारी डीपी सिंह,अनिल शुक्ला,ऋचा सिंह,पूरन सिंह राणा सहित जल निगम,जल संस्था व विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper