रूद्रपुर 07 अपे्रल - इज्जतनगर मण्डल के लालकुॅआ-गूलरभोज स्टेशन के मध्य टाॅडा क्रासिंग पर स्थित नव निर्मित रूद्रपुर सिडकुल हाल्ट रेलवे स्टेशन का लोकार्पण सांसद भगत सिंह कोश्यारी किया गया। उन्होने कहा इस हाल्ट स्टेशन के खुल जाने से क्षेत्रीय जनता विशेषकर काशीपुर,बाजपुर के दैनिक यात्रियों को आवागमन की विशेष सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। उन्होने कहा रूद्रपुर सिडकुल हाल्ट सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र के समीप है। इस औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न यूनिटो में जनता कार्य करने के लिये रेल मार्ग द्वारा काशीपुर,बाजपुर से आती है जिन्हे अभी तक रेल से लालकुंआ तक जाना पडता था एवं पुनः सडक मार्ग से सिडकुल आना पडता था। अब इस हाल्ट स्टेशन पर यात्रीगण उतर कर कम दूरी एवं कम समय में हल्द्वानी और रूद्रपुर यात्रा कर सकेंगे। काशीपुर और बाजपुर की ओर आने-जाने वाले यात्रियों के लिये रूद्रपुर और हल्द्वानी की यात्रा आसान और सस्ती हो जायेगीं। एजीएम एसएल वर्मा ने बताया रूद्रपुर सिडकुल हाल्ट के निर्माण में कुल रू0-53.03 लाख की राशि व्यय हुई है जिसमें से रू0-12.40 लाख का सहयोग श्री कोश्यारी द्वारा सांसद निधि से उपलब्ध कराया गया है। शेष धनराशि रेलवे द्वारा व्यय की गयी है। नव निर्मित रूद्रपुर सिडकुल हाल्ट स्टेशन पर रूकी ट्रेन को श्री कोश्यारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 
 
        कार्यक्रम में विधायक राजकुमार ठुकराल,राजेश शुक्ला,केशव दत्त पासी,सुभाष चतुर्वेदी,जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता,एसएसपी अनन्त शंकर ताकवाले,डीआरएम सीएम जिन्दल,आरसी श्रीवास्तव,रितेश गुप्ता,सुमित गर्ग,एसकेएस रतूडी,अरूण कुमार,डीके वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper