रुद्रपुर 07 अपे्रेल - वर्ष 2016-17 में बैकों द्वारा फसल की लागत के हिसाब से किसानों को दिये जाने वाले ऋण की सीमा तय किये जाने हेतु जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सम्बन्धित विभागों द्वारा फसल उगाने की लागत प्रस्तुत की गई, जिसे जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति दी गई। इसी आधार पर बैंको द्वारा किसानों को ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
   जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा समिति के सचिव/मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह ने बताया कि वर्ष 2016-17 हेतु धान की फसल उत्पादन वित्तमान 30 हजार रुपये प्रति एकड के हिसाब से निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार गेहूँ की फसल का वित्तमान 29500, तिलहनी/दलहनी/मक्का का 15160, गन्ना का 45000, आलू का 50800,अदरक का 60650, हाईब्रिड सब्जी-बन्दगोबी/ फूलगोभी का 29000, हाईब्रिड टमाटर का 34000, हाइब्रिड सगिया मिर्च 40800 एवं मटर की फसल का वित्तमान 30800 रुपये प्रति एकड के हिसाब से निर्धारित किया गया है।

     बैठक में जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा समिति के सदस्य/मुख्य विकास अधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह, एआर सहकारिता एमपी त्रिपाठी, लीड बैंक अधिकारी श्रीधर चेतन, सहायक प्रबन्धक नाबार्ड विशाल शर्मा, वरिष्ठ निरीक्षक गन्ना शलेन्द्र सिंह, महाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक सीके कमल, प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र काशीपुर डाॅ0 सी तिवारी आदि उपस्थित थे। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper