रुद्रपुर 07 अपे्रेल - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने वर्ष 2015-16 में जनपद में शौचालय निर्माण की प्रगति जानी एवं वर्ष 2016-17 में जनपद के सभी क्षेत्रों को शौचालयों से आच्छादित किये जाने हेतु कार्ययोजना तय किये जाने के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियों  व स्वजल के अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्ष 2016-17 की कार्ययोजना इस प्रकार तय की जाये जिससे जनपद का 23 प्रतिशत क्षेत्र जो शौचालय विहीन है कवर हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद के उन क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाये जंहा अनुसूचित जाति एवं जनजाति जनजाति के लोग निवासरत हैं। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड खटीमा में मिशनमोड में काम किया जाये ताकि यह विकास खण्ड ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) हो सके। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्ष 2015-16 में मनरेगा अथवा स्वजल से बने जिन शौचालयों का पेमेन्ट लाभार्थियों को नहीं हुआ उनकी सूची दो दिन के भीतर उपलब्ध करा दी जाये ताकि फण्ड की मांग की जा सके। उन्होंने कहा कि बीडीओ लगातार सम्बन्धित क्षेत्रों का सर्वें कर यह जानकारी लेते रहे कि लोगों द्वारा शौचालयों का प्रयोग किया जा रहा है अथवा नहीं। साथ ही लोगों को शौचालय प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाये।
 
      मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के सभी ग्रामों/शहरों को शौचालयों से आच्छादित किये जाने हेतु वर्ष 2016-17 की कार्ययोजना बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जसपुर के खण्ड विकास अधिकारी जेसी गुणवन्त के बैठक में उपस्थित न होने पर एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
परियोजना प्रबन्धक भीमसिंह ने वर्ष 2015-16 में बने शौचालयों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जनपद की कुल 75 ग्राम पंचायते ओडीएफ(खुले में शौच मुक्त) हो चुकी हैं। 
बैठक में पीडी बालकृष्ण, जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, बीडीओ विमल कुमार,डीएन काण्डपाल, मीना मैनाली, तेजबाला आर्य, स्वजल से बालकृष्ण मलकानी, नीता मिश्रा, भोला सिंह भण्डारी आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper