रुद्रपुर 06 अप्रेल - जनपद के काशीपुर में 08 अप्रेल से 02 मई तक आयोजित होने वाले श्री चेती मेला को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आवश्यक आदेश पारित किये हैं। श्री चेती मेला में विशाल जन समुदाय के शामिल होने को दृष्टिगत रखते हुए मेले में शान्ति व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने मेला एक्ट 1938 के प्राविधानों के अनुसार संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर विजय कुमार जोगदण्डे को मेला मजिस्ट्रेट व तहसीलदार काशीपुर संजय कुमार को सहायक मेला अधिकारी/सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने अग्निशमन अधिकारी काशीपुर को मेले में लगने वाले खेल/तमाशे/सर्कस/नौटंकी/सिनेमा आदि के लिए प्रभारी तैनात किया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये हैं कि वे किसी राजपत्रित पुलिस अधिकारी को पुलिस व्यवस्था हेतु मेला प्रभारी तैनात करें। जिलाधिकारी ने मेला मजिस्ट्रेट/सहायक मेला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये हैं कि वे श्री चेती मेला में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही मेले में जुआ/लाटरी/मद्यपान व अन्य जुए से सम्बन्धित खेल व अनैतिक कृत्यों पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper