रूद्रपुर 06 अप्रेल- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा जनपद के विभिन्न
हिस्सों में अवैध खनन एवं ओवर लोडिग में लिप्त 29 लोगों से जुर्माने के
तोैर पर 09 लाख 94 हजार 902 की धनराशि वसूल की गई है। जिलाधिकारी के
निर्देश पर उप जिलाधिकारियों द्वारा खनन पट्टा क्षेत्रों पर छापमारें
अभियान में अवैध खनन व ओवरलोडिंग में लिप्त वाहनों की चैंकिग की गई जिनसे
अर्थदण्ड के रूप में 09 लाख 94 हजार 902 रूपया वसूला गया। जिसके अन्तर्गत
अर्थदण्ड के रूप में जावेद अहमद से 30 हजार,सिद्धार्थ त्यागी से 30 हजार
380,जसप्रीत सिंह,मोबिन खान,अजीम खां,रामगोपाल,अर्जुन रस्तोगी, तथा कान्ता
प्रसाद से कमशः 26-26 हजार रूपये,सुनीता से 51 हजार 202, खुश मौहम्मद से 40
हजार 388 ,तारिक अली से 46 हजार 24,श्याम सिंह से 28 हजार 715, नफीस अहमद
से 29 हजार, अशोक कुमार से 30 हजार,अजय शर्मा से 51 हजार 842
रूपये,नोयोखाने आदिल से 40 हजार 524, मुश्तेहसन से 46 हजार 24,सदाकत अली से
50 हजार 864, शेरवाने आदिल 30 हजार 901 ,सोमब खान से 38 हजार 420 रूपये,
राशिद अली से 40 हजार 434, अयुब अली से 40 हजार 484 रूपये, मौ0 ईस्माईल से
25 हजार, आसना परवीन से 31 हजार,सलीम अहमद से 29 हजार,युनूस से 31
हजार,आसिम हुसैन से 29 हजार तथा रईस अहमद से 28 हजार रूपये अर्थदण्ड के रूप
में वसूली शामिल है।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us