रुद्रपुर 04 अपे्रेल - जिला पर्यटन विकास अधिकारी किशन सिंह रावत ने बताया कि जनपद में वाटर स्पोटर्स एवं एंगलिंग टूरिज्म को बढावा देने के मकसद से गूलरभोज स्थित हरिपुरा जलाशय में 05 दिवसीय कयाकिंग/कैनोईंग एवं 03 दिवसीय गेम फिश प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि 05 से 09 अप्रेल तक कयाकिंग/कैनोईंग प्रशिक्षण एवं 10 से 12 अप्रेल तक गेम फिश प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। 
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper