16 से 21 अप्रेल तक सब राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस
रुद्रपुर 05 अप्रैल - मुख्य चिकित्साधिकारी एचके जोशी ने बताया है कि जनपद
में 16 से 21 अप्रेल तक सब राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एसएनआईडी)
कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के सफल क्रियावन्यन
हेतु 08 अप्रेल को पूर्वाह्न 11 बजे से जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की
अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
श्री जोशी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि वे यथा समय बैठक में
उपस्थित होवें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us