रूद्रपुर 05 अप्रेल- पौराणिक अटरिया देवी मेला आगामी 14 अप्रेल से 04
मई तक मनाया जायेगा। इस ऐतिहासिक मेले को पारम्परितक तरीके से मनाये जाने
के लिये आज कलक्टेªट सभागार में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला की
अध्यक्षता में मेले को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये
अधिकारियों एवं अटरिया मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ मंथन किया गया।
एसडीएम ने कहा कि मेले को शांतिपूर्ण ढग से सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन
प्रतिबद्ध है,इसलिये सम्बन्धित अधिकारी अपनी व्यवस्थायें यथासमय पूरी कर
लें। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों
को निर्देश दिये कि वह मेले सभी व्यवस्थायें यथा समय पूरी कर लें। उन्होंने
नगर निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह समन्वय बनाकर
मेला परिसर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु टेंकर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित
करें इसके साथ मेला परिसर में अस्थाई शौचालय भी बनाये जाय और उनकी साफ सफाई
की पर्याप्त व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी। उन्होंने विद्युत विभाग
के अभियंता को निर्देश दिये कि वह मेला अवधि में पीएसी गेट से अटरिया मार्ग
व मेला परिसर में सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिये क्षेत्र का निरीक्षण कर
लें । उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंता से कहा कि मेले परिसर की सडकों
को गड्ढा मुक्त कर लिया जाय। एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी को
निर्देश दिये कि मेले में खाद्य पदार्थो की बिक्री हेतु लगने वाले स्टालों
पर बिकने वाले खाद्य सामग्री पर नियमित चैकिंग करें तथा किसी भी सूरत में
बासी,सडे गले पदार्थ न बिकने पायें। उन्होंने निर्देश दिये कि मेले में
लगने वाले खेल तमाशे,मौत का कुआं,झूले आदि के रेट सम्बन्धित विभाग द्वारा
तय कर लिये जाय।
एसडीएम
ने मेला परिसर में अग्निशमन के पूरे प्रबन्ध चाक चोैबन्द करने के निर्देश
फायर अधिकारी को दिये। उन्होंने दुकानों/स्टालों के समीप पर्याप्त
रेता,पानी और अग्निशमन की गाडी के साथ ही छोटे अग्निशमन के इक्यूपमेंट
उपलब्ध रखने के निर्देश दिये। उन्होंने अटरिया रोड पर स्थापित मीट
बिक्रेताओं की दुकानों को मेला प्रारम्भ होने से पूर्व हटाने के निर्देश
दिये। उन्होंने जनसुविधा के मद्देनजर मदिर समिति के सेवादारों को पहचान
पत्र उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने समिति के पदाधिकारयों से कहा कि मेले
में लगने वाले साउण्ड सिस्टम की ध्वनि रात्रि 10 बजे बाद धीमी की जाय।
एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेलावधि के दौरान परिसर
में आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं व कुशल चिकित्सकों सहित शिविर लगाया जायेगा।
मंदिर
समिति की अध्यक्षा पुष्पा देवी व सचिव पंकज गौड ने बताया कि मंदिर में
अवांछित तत्वों पर निगाह रखने के लिये दो सीसीटीवी कैमरे परिसर में लगाये
गये है। उन्होंने मंदिर मेला परिसर पर तीन सोडियम लाइट लगाने एवं मेले से
पूर्व मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिये फांगिग कराने की बात कही।
उन्होंने कहा कि यह मेला धार्मिक आस्था से जुडा प्राचीन मेला है जिसे
शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
बैठक में एसीएमओएसएस दुग्ताल, जल संस्थान के एमके टम्टा,लोनिवि विनोद
कुमार,मुख्य खद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष सिंह सयाना ,नायब तहसीलदार प्रहलाद
आर्य,समेत एससी आर्य,वजाहत खां,सीएस बिष्ट,लव पाण्डे,मेला समिति की
अध्यक्षा पुष्पा देवी,पंकज गौड,अरसद खां आदि लोग उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us