रुद्रपुर 05 अप्रेल  - मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि 73वां संविधान संशोधन लागू होने के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष 24 अ्रप्रेल को पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस ’’ग्राम उदय से भारत उदय‘‘ अभियान के रुप में मनाया जायेगा। इस अभियान के तहत 14 से 24 अप्रेल तक जनपद में अनेक कार्यक्रम संचालित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में 21 से 24 अप्रेल के मध्य किसी भी दिन एक विशेष ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें ग्रामीणों को सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दों सहित स्थानीय आर्थिक विकास व ग्राम पंचायतों के विकास हेतु जागरुक किया जायेगा। इसके अलावा 24 अप्रेल को  माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सभी ग्राम सभाओं को सम्बोधित करेगें। सीडीओ ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने विकास खण्ड में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों/ग्राम पंचायत अधिकारियों से इन कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित करें। 24 अप्रेल को पंचायतीराज दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री के सम्बोधन को गांव के सभी लोग एक साथ सुन व देख सकें इस हेतु एक निश्चित स्थान पर टीवी/रेडियो की व्यवस्था कर लोगों को एकत्रित किया जाये।  सीडीओ ने निर्देश दिये हैं कि अभियान के तहत आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में ग्राम पंचायत विकास योजनाओं, पंचायतों द्वारा धनराशि का उचित उपयोग, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण विकास में महिलाओं की भूमिका, अनुसूचित जातियों/जनजातियों, दिव्यांग व्यक्तियों व अन्य वर्गों के कल्याण सहित सामाजिक समावेश पर विशेष फोकस किया जाये। सीडीओ ने निर्देश दिये कि 21 से 24 अप्रेल तक जनपदभर में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाये, जिसमें गांव की सडकों एवं गलियों की साफ-सफाई, जल निकायों और हैण्ड पम्प प्लेटफार्म की सफाई, गारबेज पिट्स की खुदाई, लोगों को जागरुक करने हेतु घरों की सफाई निरीक्षण आदि गतिविधियों को शामिल किया जाये। उन्होंनें मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए ग्राम पंचायतों में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, खेल प्रतियोगिताएं, स्वच्छता अभियान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित ं करवाये जायें। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper