जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि 14 अप्रेल से 24 अप्रेल तक जनपदभर में ’’ग्राम उदय से भारत उदय‘‘ अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत अनेक विकास परक व जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जायेगें। उन्होने बताया कि 14 अप्रेल  को डा0भीमराव अम्बेडकर की 125वीं वर्शगांठ के अवसर पर कलक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 9.30 बजे से बहुउद्देषीय षिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर मौके पर ही पात्र लोगों के फार्म भरवाते हुये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देष दिये है कि 14 अप्रेल को कलक्ट्रेट व विकास भवन से सम्बन्धित सभी कार्यालय अनिवार्य रूप से खुले रहें। उन्होने जिला प्रोवेषन अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्शा को निर्देष दिये कि कलक्ट्रेट प्रांगण में बहुउद्देषीय शिविर का आयोजन पहली बार किया जा रहा है, इसलिए शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि 14 अप्रेल से 24 अप्रेल तक चलने वाले ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अवकाष पर नहीं रहेगा। उन्होने कहा है कि जो अधिकारी अभियान अवधि के दौरान अवकाष पर रहेगें उन्हें प्रतिकूल प्रविश्ठि दी जायेगी। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper