जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कहा कि प्राईवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्र/छात्राओं से किताबों व अन्य सुविधाओं के नाम पर मनमानी फीस वसूलने व विद्यालय द्वारा निर्देषित किये गये पुस्तक विक्रेता  से ही पुस्तक खरीदने के लिए बाध्य करने जैसी शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरणों की जांच शीघ्रता से करें व सम्बन्धितों के खिलाफ आवष्यक कार्यवाही अमल में लायें। उन्होंने निर्देष दिये कि सभी उप जिलाधिकारी व षिक्षा विभाग के अधिकारी प्राईवेट शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धकों के साथ बैठक कर मनमानी फीस वसूलने पर प्रतिबन्ध लगायें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper