रूद्रपुर 13 अप्रेल - जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से आज निष्क्रिय पोलियो वायरस वैक्सीन कार्यक्रम का शुभारम्भ  जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा 14 सप्ताह के बच्चे को इनैक्टीवेटेड पोलियो वैक्सीन देकर किया गया। जिलाधिकारी ने कहा बच्चें समाज की महत्वपूर्ण ईकाई है इनके स्वस्थ्य रहने से समाज व देश का विकास होगाउन्होने कहा नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिये इनैक्टीवेटेड पोलियो वैक्सीन को टीकाकरण में शामिल किया गया है, जो साढे तीन माह के बच्चें को दिया जायेगा। इससे बच्चों को पोलियो वारस से प्रभावि सुरक्षा मिलेगी। जिलाधिकारी व विधायक द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण कर बजाज आटो द्वारा शौचालयों के सुदृणीकरण को देखा। जिलाधिकारी द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र का भी निरीक्ष किया गया। उन्होने कहा भविष्य में पोषण पुनर्वास केन्द्र को और बडा बनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा चिकित्साधिकारी मनोयोग से कार्य करें ताकि जनमानस के मन में और अधिक विश्वास पैदा हो सकें। जिलाधिकारी द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र में  पहाडगंज व वेतालघाट से आयी महिलाओं से बात कर उनके बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
 
       इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा जिलाधिकारी के प्रयासो से अब चिकित्सालय में बाहर से आने वाले मरीजो को काफी हद तक सुविधाएं दी जा रही है।  
       इस अवसर पर सीएमओ एचके जोशी,डिप्टी सीएमओ डा0 एसएस दुग्ताल,प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा0आरके पाण्डे,डाॅ0अमिता उप्रेती,डा0शैलजा भट्ट,दीपा जोशी,डा0आरडी भट्ट,डा0मनु खन्ना,भारत भुषण चुघ,अनिल अरोरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper