आज  दिनांक 23.05.2016 को समर स्टडी हाॅल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कुंडेश्वरी  मे क्वालिटी एजुकेशन एशिया दिल्ली द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया  गया । जिसका शुभारंम्भ स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह जी एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अनुज भाटिया जी द्वारा संयुक्त रुप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर  किया गया । बच्चो ने स्वागत गीत गाकर सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं का स्वागत किया। 

इस कार्यशाला का संचालन सुश्री प्रतीक्षा चोपड़ा (इंगलिश  लैंग्वेज कोच,  क्वालिटी एजुकेशन एशिया , दिल्ली ) द्वारा किया गया । यह कार्यशाला इनहेनसिंग  लैंग्वेज स्किल्स पर आधारित थी ओैर प्राईमरी अध्यापक/ अध्यापिकाओं के लिए रखी गई थी।  । इस कार्यशाला में  काशीपुर एवं रुद्रपुर के  सी0बी0एस0ई0 के  13 स्कूलों के 48 अध्यापक- अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे समर स्टडी हाॅल कुण्डेष्वरी , समर स्टडी हाॅल गल्र्स स्कूल , लिटिल स्कालरर्स , सेंट मैरी स्कूल, छावनी चिल्ड्रन अकादमी , जेनेसिस इन्टरनेशनल स्कूल जसपुर, श्री गुरुनानक स्कूल कुण्डेष्वरी, शिवालिक होली माउंण्ट एकेडमी , ब्राइट स्टार्ट स्कूल, राजपुताना कालेज, आर0ए0एन स्कूल रुद्रपुर के अध्यापको  ने प्रतिभाग किया।   सुश्री प्रतिक्षा चैपडा द्वारा कार्यशाला मे  समूह कार्य एवं इंगलिष वाद विवाद की ट्रेनिंग  दी एवं उस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यशाला में उपस्थित सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को क्वालिटी एजुकेशन एशिया दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये। ।
कार्यषाला के अन्त मे स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं का धन्यवाद दिया।   
 

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper