बाजपुर 23 मई- प्रदेश के तकनीकी शिक्षा,ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा व राजस्व मंत्री यशपाल आर्य द्वारा आज सुल्तानपुर पट्टी में 03 करोड 05 लाख से निर्मित राजकीय पांलीटेक्निक भवन का लोकार्पण किया। उन्होने कहा सरकार दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास कार्य कर रही है ताकि प्रदेश का चहूंमुखी विकास हो सकें। उन्होने कहा प्रदेश में शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा को बढावा देने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है ताकि यहा के युवक व युवतियां तकनीकी शिक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों व संस्थाओं में रोजगार पा सकें या स्वंय स्वरोजगार से जुड सकें। उन्होने कहा सुल्तानपुर पट्टी राजकीय पांलीटेक्निक में निकट भविष्य में फार्मैसी की कक्षाओं को प्रारम्भ करने व छात्राओं के लिये हास्टल बनाने हेतु भी प्रयास किये जायेगें। उन्होने कहा प्रदेश के साथ-साथ बाजपुर विधानसभा में भी विकास के कार्य किये जा रहे है। विकास कार्यो में धन की कमी आडे नही आने दी जायेगी। उन्होने कहा बाजपुर क्षेत्र में विद्युत ट्रान्सफार्मर की कमी को देखते हुये बाजपुर ब्लाक में 45 ट्रान्फार्मर,कुन्डेस्वरी व महुआखेडागंज में 30 ट्रान्सफार्मर शीघ्र लगाये जायेगें। श्री आर्य द्वारा पांलीटेक्निक परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। 

        श्री आर्य द्वारा लोनिवि द्वारा 08 करोड 07 लाख से निर्मित अजीतपुर गुरूद्वारा होते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग-74 तक मोटर मार्ग के पुननिर्माण कार्य का लोकार्पण,09 करोड 78 लाख से निर्मित मुकन्दपुर पेंगा-ढकियां मोटर मार्ग के किमी0 21 से 26 तक पुननिर्माण कार्य का लोकार्पण व 07 करोड 16 लाख से निर्मित होने वाली जैतपुर-बरखेडी मार्ग का शिलान्यास किया।
        इस अवसर पर राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्टर मनेजर मनेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता रामपाल,हरेन्द्र सिंह लाडी,प्रधानाचार्य धमेन्द्र प्रकाश, अजमउद्दिन, मंगल खान,मनोज सैनी,डीके जोशी,डोइलाल सागर,मनमोहन सिंह,मो0जान,जुम्मा भारती,मो.रफी,संजीव कुमार,लोनिवि के अधिक्षण अभियन्ता जीसी विश्वकर्मा,अधिशासी अभियन्ता यूसी बहुगुणा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper