बिचैलियों को कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा।
 
रूद्रपुर 07 मई-जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज एआरटीओ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

उन्होने कहा कार्यालय में विभागीय कार्य से आने वाले लोगो का कार्यालय में प्रवेश वर्जित रखा जाए। खिडकियों के माध्यम से ही उनके आवेदन पत्र लिये जाए व कार्यो को शीघ्रता से किया जाए। उन्होने कहा लाईसेंस के कार्यो में बिचैलियों को कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया। उन्होने कहा बायोमैट्रिक सिस्टम को नये लगाये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करे ताकि शासन से स्वीकृति लेकर नया बायोमैट्रिक सिस्टम लगाया जा सके। उन्होने आरटीओ परिसर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा आरटीओ कार्यालय मे आने वाले लोगो को गर्मी के सीजन को देखते हुए शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराया जाए। एआरटीओ नन्द किशोर द्वारा बताया गया कि बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से लगभग 35 से 40 लोगो के ड्राइविंग लाईसेंस रोज बनाये जाते है। इस मौके पर एआरआई विनोद गुन्ज्याल द्वारा भी विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी उपलब्ध कराई। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper